2835
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। उपखण्ड के ग्राम कारूण्डा में संचालित संस्कृत विद्यालय मे प्रधानाचार्य संदीप सिंह को विभाग द्वारा बिना किसी कारण के एपीओं कर देने से गुस्साऐ ग्रामीणों और छात्रों ने स्कुल पर ताला झड दिया था और तो ओर अर्द्ध वार्षिक परिक्षा का भी बहिष्कार करने को भी आमादा हो गये उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देश पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं नायब तहसील ने मोके पर पहुंच कर समझाईस कर 9 से 12 वी तक के छात्रो की अर्द्ध वार्षीक परिक्षा चालु करवाई थी। जिसको लेकर के विभाग द्वारा एक नया आदेश जारी किया है विभागीय राजकाज रेफ 12555249 दिनाक 20.12.2024 के द्वारा संदीप सिंह को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया था। संदीप सिंह, प्रधानाचार्य को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कारूण्डा जिला चित्तौडगढ़ में यथावत कार्याग्रहण करने की अनुमति प्रदान की जाती है। जिसको लेकर के ग्रामीण वासियों ओर स्कूली छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है वही ग्रामीणों ने प्रशासन एवं स्थानीय विधायक श्री चंद्र कृपलानी का भी आभार व्यक्त किया। बता दे कि उपखण्ड के ग्राम कारूण्डा में वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य संदिप सिंह को पदस्थापन की प्रतीक्षा में एपीओ मुख्यालय कार्यालय सम्भागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी उदयपुर सम्भाग उदयपुर में कर देने से ग्रामीण गुस्सा हो गये और एकत्र होकर विरोध प्रकट करते हुऐ स्कूल पर ताला झड दिया जानकारी अनुसार मंगलवार को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो की अर्द्ध वार्षिक परिक्षा भी होने थी जिसका भी बच्चो ने विरोध करते हुऐ परीक्षा का बहिष्कार करने लगे उपखण्ड अधिकारी को जानकारी मिलने पर त्वरीत कार्यवाही करते हुऐ बीईओ अरविन्द मुन्दडा और नायब तहसीलदाल घनश्याम सिंह को मोके पर भेजा जिन्होने छात्रो को समझाईस कर परीक्षा में प्रवेश दिलवाकर परीक्षा चालु करवाई थी।