2058
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डांगी पटेल समाज चित्तौड़ कि 12वि क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल आयोजन भदेसर तहसील के तेजपुरा गांव में मैच खेला गया। आयोजक कमेटी सदस्य लक्ष्मण डांगी ने बताया कि फाइनल में शंभूपुरा टीम विजेता और सतखंडा उपविजेता रही। क्रिकेट समापन के साथ साथ समाज की बालिका वर्ग की कबड्डी मैच भी खेले गए जिसमें समाज की 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें ठिकरिया टीम विजेता रही ओर आयोजक तेजपुरा टीम उपविजेता रहीं।
आज से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया जाएगा जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, ओर रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी गांवों से लगभग 64 टीम कबड्डी और 52 टीम वॉलीबॉल से भाग ले रही हैं। आज के शुभारंभ के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी होंगे। अध्यक्षता कन्हैया लाल डांगी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ करेंगे, विशिष्ट अतिथि स्थानीय जन प्रतिनिधि होंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया, प्रवक्ता शोभालाल डांगी, खेलमंत्री मंगनीराम शंभूपुरा,पूर्व अध्यक्ष नटवर डांगी, महामंत्री कैलाश बांसा, विष्णु रतनपुर, आसावरा मंडल महामंत्री सुरेश सोमावास, कैलाश मायरा, हीरालाल मायरा, गंगाराम शंभूपुरा,आयोजक कमेटी सदस्य चम्पालाल, प्रभुलाल, मांगीलाल, कैलाश, पवन, पुरण, वजेराम, शांतिलाल किशन, रतन, आदि सदस्य मौजूद थे।