1848
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सर्वेश्वर मंदिर ट्रस्ट की मासिक बैठक अध्यक्ष विनोद लढ़ा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। सचिव गोविन्द काबरा ने बताया कि कुबेर का खजाना खोलने के साथ ही बैकुंठ द्वार रूपी मंदिर मार्ग पर सिंह द्वार बनाने एवं मंदिर के रंगरोगन कराने एवं मंदिर विकास पर चर्चा की गई।पुजारी हीरालाल वैष्णव ने बताया कि पवन सोनी सत्यनारायण सिद्धार्थ डाड प्रमोद अग्रवाल भूपेन्द्र मीणा जगदीशचन्द्र बाथरा छीतरमल सेन विनोद सुरेलिया प्रहलाद राय काबरा शोभालाल आचार्य प्रहलादराय हेड़ा जानकीलाल सोनी सुनील जांगीड़ सुनिता सिपानी भगवतसिंह चावड़ा जगदीशचंद्र गदिया रमेशचंद्र सोनी रमेशचंद्र दशोरा रचना शर्मा फूलचंद गोस्वामी संजय बाकलीवाल भूपेंद्र काबरा संदीप लढ़ा ने सहयोग दिया। संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड ने सुचित किया कि सभी श्रृद्धालुओं के सहयोग से आगामी 10 फरवरी 2025 को मंदिर का पाटोत्सव मनाया जायेगा। कमल बिलोची मुकेश काबरा ने बैठक में अपने सुझाव दिए।