2226
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जलोदा जागीर में आयोजित 7 दिवसीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में आरसीबी निलु और एमआई आकाश के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें आरसीबी नीलू ने जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और ईनाम से नवाजा गया। पूरे टूर्नामेंट का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' दिलीप जयसवाल (जलोदा) रहे। आयोजन में आयोजक समिति के सदस्य भेरू सिंह, दिलीप, आकाश, नीलू, जगदीश, बबलू, देवी लाल, हरिराव, सुनील, सोमनाथ, ऋषभ, सचिन और समस्त ग्रामवासी जलोदा का योगदान सराहनीय रहा। जानकारी कमलेश धाकड़ ने दी।