1197
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में गांधीनगर में निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक आक्या के साथ पूर्व सभापति सुशील शर्मा, शैलेंद्र झंवर, अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, राजन माली सहित संस्थान अध्यक्ष बालचंद गेंदर, पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र खन्ना, शिक्षाविद श्याम सिंह मंडलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल अडानिया, सुरेश चंद्र सडीवाल, हरिप्रसाद,बंशीधर दमीवाल, रतनलाल गेंदर, मदनलाल खनारिया, मुरलीधर अडाणिया, भंवरलाल सुरलिया, जीवनलाल पडियार, राजकुमार बेरा, रितेश नाहर, मनोहर लाड़ना, मुरारी लाल, इंद्रमल सिंघनवाल आदि समाजजन उपस्थित थे।