2562
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद का २ दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग नगर के गांधी नगर में अग्रसेन वाटिका में आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में मुख्य वक्ता व प्रशिक्षक के रूप में प्रांत के सह मंत्री शशि उपस्थित रहे। कुल चार सत्र में हुए अभ्यास वर्ग का शुभारंभ शनिवार को उद्गाटन सत्र से हुआ जिसमे विभाग मंत्री मानवेंद्र सिंह ने संगठन का परिचय करवाया। उद्गाटन सत्र के बाद सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सत्संग कीर्तन किया। द्वितीय सत्र रविवार सुबह एकात्मता मंत्र से शुरू हुआ जिसमे विश्व हिंदू परिषद अवम् बजरंग दल की स्थापना और प्रयोजन तथा विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न संकल्प जैसे राम जन्म भूमि आंदोलन , कार सेवा आदि से अवगत करवाया गया। तृतीय व चतुर्थ सत्र में परिषद के विभिन्न दायित्वो की रचना एवम समाज में उनकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम से पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारेगामा ने सभी प्रखंडों से सम्पर्क कर सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में अभ्यास वर्ग में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला अध्यक्ष मनोज सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम को संचालन नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा व नगर सत्संग प्रमुख सुमित हेड़ा ने किया जिला मंत्री मदन त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय करवाया नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया व समापन पर आभार व्यक्त किया। अभ्यास वर्ग की समस्त व्यवस्था के कार्यक्रम प्रभारी चंद्र शेखर सोनी व बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू द्वारा की गई। अभ्यास वर्ग में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न प्रखण्डों से उपस्थित थे। वही दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति से भी बहने उपस्थित थी जिनका परिचय नगर उपाध्यक्ष राधा काबरा व नगर संयोजिका सपना कीर द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम में ज्ञान मल खटिक ब्रजेश राठौर विजय जगेटीया गोपाल छिपा , बबलेश शर्मा , जय सिंह वाघेला , महावीर कीर , रोहित सिंह , मुरली साहू , गोपाल काबरा, शोभा लाल जाट , दशरथ सिंह,प्रकाश चौधरी सहित विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।