7665
views
views

सीधा सवाल। कपासन। श्री राम कॉलोनी नंदवाना नोहरे के बाहर संचालित निर्माण कार्यों का भाजपा नेताओं ने निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए संवेदक को निर्देश दि दिए।भाजपा नेता अनिल टेलर ने बताया की नगर के वार्ड 6 की श्री राम कॉलोनी नंदवाना नोहरे के बाहर हो रहे विकास कार्यों का भाजपा नेताओं ने निरीक्षण किया।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा,पार्षद प्रतिनिधि एवं युवा नेता प्रतीक वैष्णव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष नंदवाना ने संचालित निर्माण कार्यों का अवलोकन कर संवेदक को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।इस दोरान आशीष काबरा, रमाकांत त्रिपाठी,सुनील नंदवाना,शिव सोमानी,पुनित नंदवाना,कृष्णा नंदवाना,भावेश प्रजापत सहित वार्ड के कई गणमान्य उपस्थित रहे।लंबे समय उपरांत विकास कार्य स्वीकृत होने पर वार्ड वासीयों ने विधायक अर्जुन लाल जीनगर,नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी का आभार व्यक्त किया।