2940
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय के आदेशानुसार स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय की समझ एवं समसामयिक विषयों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के साथ रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु IQAC के तत्वावधान में पोस्टर ,प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में किया गया। IQAC समन्वयक डॉ सी एल महावर ने बताया कि कला संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता माली प्रथम, नंदिनी मोद द्वितीय और ज्योति तेली तृतीय स्थान पर रहे। कला संकाय की ही मॉडल प्रतियोगिता में ज्योति यादव प्रथम, कृष्णा कंवर द्वितीय , एवं ज्योत्सना भंडारकर तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता में सुरभि कंवर चौहान एवं सुमन शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम, नीलम प्रजापत एवं निष्ठा गौड़ संयुक्त रूप से द्वितीय, एवं निधि सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान संकाय में पोस्टर प्रतियोगिता में पायल माली प्रथम , कुमकुम भट्ट द्वितीय एवं स्नेहा पवार तृतीय स्थान पर रहे।नोडल अधिकारी की भूमिका में रेखा मेहता ने बताया कि विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका डॉ ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल एवं श्याम सुंदर पारीक ने निभाई ।इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य डॉ लोकेश जसोरिया, रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा,डॉ जसप्रीत कौर , डॉ प्रीतेश राणा ,प्रभुलाल ,शांति लाल, आकाश जोशी ,अमित ,जगदीश ,यशोदा एवं गोपाल व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।