2499
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा नेता व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष एवं महावीर जैन मंडल कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी का जन्म दिवस सादगी एवं सरलता से मनाया गया। हजारेश्वर मंदिर महंत चन्द्रभरती जी महाराज के सानिध्य में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया एवं गांधीनगर गौशाला में गौ माता की सेवा कर दो क्विंटल रजका एवं इक्कीस किलो गुड़ एवं रजका खिलाया गया। नगर अध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने बताया कि विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने जन्म दिवस पर उपरना ओढाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गौशाला में पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झंवर, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, राकेश चौपड़ा, भरत डंग,नाहर सिंह सोलंकी, मीनू कंवर, गोपाल जाजु,फतह लाल भड़कत्या, पूर्व पार्षद राजकुमार कुमावत, दीपक वर्मा, अनिल सुराणा, रवि मेनारिया, जगदीश मंडोवरा, अखिलेश भराड़िया, योगेश आसनानी, गणेश प्रजापत, नाना लाल मेनारिया, संजय सिसोदिया, गिरिश दीक्षित, प्रफुल्ल त्रिवेदी, शिवराज सिंह, रामबक्ष कीर, शंकर कीर, अनिल तंबोली, पंकज सेन, राहुल डीरा, राजकुमार तोलम्बिया, गजेन्द्र लढ्ढा, पंकज छीपा, कैलाश आदि उपस्थित रहे।