1743
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय खटीक समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कानजी गोल्डमैन ने जयपुर छात्रावास में बच्चों के खाने की व्यवस्था के लिए एक लाख रुपए का सहयोग कर सराहनीय उदाहरण पेश किया। जानकारी देते हुए जिला मंत्री चंचल बोरीवाल ने बताया कि अखिल भारतीय खटीक समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कानजी खटीक ने जयपुर में खटीक समाज के छात्रावास में पढ़ रहे बच्चों के खाने की व्यवस्था हेतु निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कानजी खटीक गोल्डमैन ने एक लाख का सहयोग हाथों हाथ किया। छात्रावास कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सहाय ने सामाजिक संगठनों से आह्वान किया है कि बच्चों का यथासंभव सहयोग किया जाए ।
संगठन के प्रदेश महासचिव कालूराम खटीक ने अखिल भारतीय खटीक समाज का 15 जनवरी को हो रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज को जयपुर पहुंच कर सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया।
उदयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने संपूर्ण समाज से खटीक समाज को कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने के लिए जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बसंतीलाल चावला,युवा जिला अध्यक्ष मुकेश पहाड़िया ,युवा महामंत्री ललित खटीक ,चित्तौड़ शहर अध्यक्ष मुकेश खटीक ,युवा अध्यक्ष मनीष चावला , निंबाहेड़ा अध्यक्ष शांतिलाल दायमा ,डूंगला अध्यक्ष नारायण लाल नेगरडिया, गंगरार अध्यक्ष प्रहलाद डीडवानिया, भदेसर अध्यक्ष मुकेश खटीक ,कपासन अध्यक्ष नरेश खटीक, बेगू अध्यक्ष राजकुमार पहाड़िया ,बड़ी सादड़ी अध्यक्ष भगवती लाल ,राशमी अध्यक्ष मुकेश खटीक ,भोपाल सागर अध्यक्ष मनोहर खटीकसहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
उदयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने संपूर्ण समाज से खटीक समाज को कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने के लिए जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बसंतीलाल चावला,युवा जिला अध्यक्ष मुकेश पहाड़िया ,युवा महामंत्री ललित खटीक ,चित्तौड़ शहर अध्यक्ष मुकेश खटीक ,युवा अध्यक्ष मनीष चावला , निंबाहेड़ा अध्यक्ष शांतिलाल दायमा ,डूंगला अध्यक्ष नारायण लाल नेगरडिया, गंगरार अध्यक्ष प्रहलाद डीडवानिया, भदेसर अध्यक्ष मुकेश खटीक ,कपासन अध्यक्ष नरेश खटीक, बेगू अध्यक्ष राजकुमार पहाड़िया ,बड़ी सादड़ी अध्यक्ष भगवती लाल ,राशमी अध्यक्ष मुकेश खटीक ,भोपाल सागर अध्यक्ष मनोहर खटीकसहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।