1176
views
views

सीधा सवाल। राशमी।आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी विकास समिति मातृकुंडिया व युवा कार्यकारणी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ आज मातृकुंडिया में होगा। आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी समाज युवा अध्यक्ष महावीर वैष्णव भीमगढ़ ने बताया कि कब्बडी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में चित्तौड़गढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल जाट, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, वैष्णव समाज संरक्षक भैरूदास नगरी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान, रेलमगरा जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर, रेलमगरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष माधु लाल अहीर, नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, जवासिया पंचायत समिति सदस्य जगदीश चन्द्र जाट शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता की तैयारियों में आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी विकास समिति मातृकुंडिया अध्यक्ष नाथूदास वैष्णव, महामंत्री रामस्वरूप वैष्णव, युवा संयोजक कन्हैया दास वैष्णव, शान्तिदास, सत्यनारायण वैष्णव, मुकेश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, शिव वैष्णव, कन्हैया दास, प्रेम वैष्णव ने शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
