1323
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। शनिवार को श्री जैन दिवाकर भवन में सर्व व्यापार मंडल निंबाहेड़ा एवं श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वाधान में अयोध्या में प्रभु रामलला के प्रथम पाटोत्सव के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं निवर्तमान नगर भाजपा अध्यक्ष व पार्षद नितिन चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्व व्यापार मंडल निंबाहेड़ा के अध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी पुष्कर सोनी ने बताया कि शिविर में महिला-पुरूषों और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर संयोजक कुलदीप नाहर, सह संयोजक कुलदीप जाला व हिमांशु बैरवा तथा व्यवस्थापक बंशीलाल जीवनानी, संरक्षक ललित प्रकाश शारदा, सुरेंद्र मारु, सुरेश अग्रवाल, डॉ. जै. एम. जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुदाल, प्रकाश धीग, बंसीलाल राईवाल, एकता सोनी सहित अनेक समाजसेवी और नागरिक शामिल थे।
शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर के दौरान कुलदीप नाहर ने 50वीं बार, पूरणमल पूर्बीया ने 42वीं बार, और शिविर प्रभारी पुष्कर सोनी ने 11वीं बार रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। चित्तौड़गढ़ की दो ब्लड बैंक टीमों ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान कुशाल सिंह बोडाना, कैलाश मुंदड़ा, डॉ. जै. एम. जैन, प्रदीप मोदी, सुरेश खेरोदिया, भजन जिज्ञासु, एटीबीएफ महिला जिलाध्यक्ष वर्षा कृपलानी, हस्तिमल दुग्गड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, नीलेश मेहता, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, श्याम सुंदर मुंदड़ा, विजय प्रकाश काबरा, गोपाल पंचोली, सुनील चाष्टा, समाजसेवी सुरेश कुदाल, प्रकाश धीग, बंसीलाल राईवाल, एकता सोनी, गजेंद्र नवलखा, राजेश बहरानी, अभय नलवाया, अनिल पगारिया, राजेश गांधी, अनुराग अग्रवाल, अम्मार हुसैन बोहरा, यू. एस. शर्मा, शिव प्रकाश पलोड़, कैलाशचंद्र शर्मा, सत्यनारायण शारदा, गोपाल लाल मोरवाल, ब्रह्मा कुमारी से शिवली बहन, ज्योतसना वीरवाल, रेखा पारख, रेखारानी तिवारी, लक्ष्मी कोठारी, तृप्ति कुमावत, शिल्पा बोडाना, पिंकी अग्रवाल, अयूब खान, रजनीश गोठवाल, बाबूलाल सिंघवी, एस. एस. बंसल, महेश गोयल, आशाराम सेन, शब्बीर बोहरा, लोकेन्द्र आचार्य, गिरीश श्रीमाल, रमेश भराड़िया, कमलेश दुग्गड़, नरेंद्र सिंह, रामसहाय काबरा, सोहनलाल कुमावत, पूरणमल पूर्बीया, आशीष टांक, दिनेश पहाड़िया, पारसमल मेहता, भोपालसिंह मेहता, विनोद नागोरी, विनोद आँचलिया, विकास पोरवाल, रमेश वैष्णव, नारायण प्रजापत, एस. सी. मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, दीपक लोहार, सतीश लड्ढा, प्रकाश शर्मा, गरिमा अग्रवाल, रश्मि पटवा, नीलू शर्मा, भावना वीरवाल, स्वर्णलता जैन, अनीता पगारिया, आशा राठौड़, संगीता बंसल, चंदा वीरवाल, रेखा सोलंकी, बबलू माली, आशीष बोडाना, जीतेन्द्र सिंघवी, भाया सेन, सत्यनारायण बजाज, कन्हैयालाल सोनी, राहुल वसीटा, आयुष टेलर, उपेंद्र राव, ललित साहू, प्रशांत सिंह, कर्नल सोनी, चांदमल प्रजापत, भरत शर्मा मौजूद रहे।
