2100
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कपासन के वार्ड 17 के उपचुनाव में कांग्रेस की 163 वोटो की प्रचंड जीत पर नगर कांग्रेस पार्षद दल ने नव निर्वाचित पार्षद तसनीम बानो का नगर पालिका में अभिनन्दन किया।जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सोनी ने बताया कि नगर पालिका वार्ड 17 के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका में नवनिर्वाचित पार्षद तसनीम बानो का माला एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद तसनीम बानो ने वार्ड वासियों को वार्ड के समस्त विकास कार्य करवाने का पूर्ण आश्वाशन दिया एवं साथ ही प्रचंड जीत पर वार्ड वासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सतीश नंदवाना,नगर अध्यक्ष शंकर लाल,पार्षद लोकेश राव,ललित टांक,नरेश खटीक,रोशन सोनी,केशू भील,किशन खटीक,पूर्व पार्षद मदन कुमावत,अब्दुल कलाम,हाजी अब्दुल रहमान,मो हारून,असरफ हुसैन,मो युनुस,असलम,गुडु खान,शेरू मोहम्मद,भेरू लाल बारेगामा,लक्ष्मी नारायण व्यास,दीनबंधु सोमानी,विजय बारेगामा, भवानी शंकर लोहार,अब्दुल वहाब,हनीफ मंसूरी, मनीष उपाध्याय,लक्ष्मीलाल कुमावत,सुनील तेली, जुनेद अंसारी,सूर्यप्रकाश सिरोया,जमील खान,फारूक अब्दुल सकुर,मो हनीफ,आशिक हुसैन,नासिर हुसैन, मो रफीक साबिर हुसैन सादिक हुसैन आदि कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।