2331
views
views

सीधा सवाल। कपासन। सर्दी के मद्देनजर 89 बच्चों को मोजे के साथ स्टेशनरी वितरित की गई।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुद्धा खेड़ा में सभी 89 विद्यार्थियों को भामाशाह रिया गर्ग, प्राची डीडवानिया ओर सुनीता शर्मा की ओर से मोजे के साथ स्टेशनरी वितरित की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश कुमावत,सुशीला गौड़,शंकर सिंह राणावत,कुसुमलता महता,शकुंतलाल वर्मा, चंद्र मोहन कुमावत आदि मौजूद रहे। ओर तीनों भामाशाओं का आभार ज्ञापित किया।इसी प्रकार इनके द्वारा गुजरिया खेड़ी विद्यालय में 20 विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई।