2289
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। निकटवर्ती गांव गुड़ली मे रावल समाज गुड़ली, कुलमिया, बम्बोरी, शिवगढ़ का समाज मिलन व 3 दिवसीय 9 वी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समाहरो आयोजन किया गया। जिसमे अध्यक्षता पूर्व उपप्रधान साहब रमेश गोपावत समाज सेवी लखन जणवा मुख्य अतिथि ओकर सिंह झाला, लोकेश धाकड़ ने की।जानकारी देते हुए अनोखीलाल रावल, रवि रावल ने बताया की प्रतियोगिता मे विजेता दौलतपुरा और उपविजेता गुड़ली की टीम रही टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में खेल मंत्री देवीलाल ने अच्छा प्रदर्शन किया और अखिल भारतीय मेवाड़ रावल समाज के अध्यक्ष अनोखी लाल ने समाज में नसे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए सभी को प्रतिज्ञा दिलाई और समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।