2961
views
views

सीधा सवाल। कपासन। कंथारिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव पुरानी दोतडी गांव में आज सुबह 9:15 बजे पंडित गौरव भट्ट के नेतृत्व में पांच पंडितों ने हे भगवान राधा कृष्णा की मूर्ति की स्थापना की एवं कलश एवं ध्वजा दिन की स्थापना की गई।पंडित गौरव भट्ट मुकेश शर्मा सांवर मल शर्मा राम प्रसाद दाधीच ओम प्रकाश दाधिच के मंत्र भगवान राधा कृष्ण मूर्ति की स्थापना की। इस अवसर पर एक दिन पूर्व डीजे की धुन पर महिलाएं कलश लेकर महिलाएं नाचती हुई सांवरिया सेठ के गीत गाती हुई कलश लेकर भगवान के मंदिर पहुंची, डीज की धुन और ढोल धमाका बाजते रहे।भगवान श्री राधे कृष्ण मूर्ति का स्थापना के इस अवसर पर गांव के रतन लाल गुर्जर नंदलाल गुर्जर डेयरी सचिव कैलाश गुर्जर राजाराम गुर्जर महेंद्र गुर्जर गोरी लाल गुर्जर पहलाद गुर्जर भेरुलाल गुर्जर रामलाल जी गुर्जर कनीराम जी गुर्जर एवं गांव के ठाकुर साहब एवं चुन्नी लाल जाट नारायण जाट कैलाश वैष्णव रतन दास वैष्णव आदि उपस्थित रहे।भगवान की मूर्ति स्थापना होते ही विशेष साथ सजावट की गई।भगवान की विशेष आरती पुजारी जगदीश वैष्णव ने भगवान की गई। एवं आरती के उपरांत एवं सभी को प्रसाद वितरण किया गया।