2226
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सरपंच संघ की मांग पर ग्राम पंचायतों में निवर्तमान सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त करने के फैसले पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूर्व स्वायत्त शासन एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।
शनिवार को पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के सभागार में आयोजित एवं कार्यक्रम के दौरान निम्बाहेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के निवर्तमान सरपंचों ने विधायक कृपलानी को गुलदस्ता भेंट कर सरपंच संघ की मांगों को स्वीकार करने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने उपस्थित समस्त सरपंचों को आगामी दिनों में आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए गांवों के विकास की ओर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप सभी को आमजन की सेवा के लिए और अधिक समय दिया है, जिसका आप सभी सही तरीके से उपयोग करें।
इस दौरान पूर्वी अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शक्तावत, बांगरेड़ा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़, लसड़ावन सरपंच रमेश बोरीवाल, ऊंखलिया सरपंच औकारलाल धाकड़, कोटडी कलां सरपंच पारस जैन, कारूण्डा सरपंच रतनलाल भील, जलिया सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा, मेलाना सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सालवी आदि सरपंचों ने सरपंच संघ की ओर से आभार व्यक्त किया।
शनिवार को पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के सभागार में आयोजित एवं कार्यक्रम के दौरान निम्बाहेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के निवर्तमान सरपंचों ने विधायक कृपलानी को गुलदस्ता भेंट कर सरपंच संघ की मांगों को स्वीकार करने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने उपस्थित समस्त सरपंचों को आगामी दिनों में आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए गांवों के विकास की ओर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आप सभी को आमजन की सेवा के लिए और अधिक समय दिया है, जिसका आप सभी सही तरीके से उपयोग करें।
इस दौरान पूर्वी अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शक्तावत, बांगरेड़ा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़, लसड़ावन सरपंच रमेश बोरीवाल, ऊंखलिया सरपंच औकारलाल धाकड़, कोटडी कलां सरपंच पारस जैन, कारूण्डा सरपंच रतनलाल भील, जलिया सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा, मेलाना सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सालवी आदि सरपंचों ने सरपंच संघ की ओर से आभार व्यक्त किया।