1428
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
जिन शासन की पवित्र धरा मेवाड़ प्रदेश के अति प्रभावी स्थानीय श्री शंखेश्वर तुल्य श्री करेड़ा पार्श्व नाथ जैन मंदिर में भव्यातिभव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा निमित मेवाड़ गौरव महोत्सव 19 फरवरी से 24फरवरी के दौरान 22 फरवरी को भव्य वरघोडा व 23 फरवरी को मुख्य प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद स्थानीय ग्राम वासियों के सामूहिक प्रसाद वितरण को लेकर रविवार को मन्दिर ट्रस्टी अनीश कोठारी के सानिध्य में सर्व समाज के लोगो की बैठक बुला कर व्यवस्था कर कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के विचार रखे।
इस दौरान पंडित वासुदेव तिवाड़ी,चारभुजा नाथ मंदिर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,सरपंच प्यार चंद भील, पूर्व सरपंच पुरषोत्तम टांक,उप सरपंच विजय कुमार अग्रवाल,लक्ष्मण सिंह चुंडावत,महेन्द्र सेठ, पेंशनर समाज के ओम प्रकाश शर्मा,रमेश चंद्र विजयवर्गीय,भगवान लाल प्रजापत, रोनक सोनी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्टी अनीश कोठारी द्वारा जबसे मंदिर विकास को लेकर सजक रहते हुए दिनो दिन विकास कार्य किए जिसके लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज की आजाद चौक श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर एक बैठक बुला कर सभी को व्यवस्था का जिम्मा युवा वर्ग को जोड़ कर व्यवस्था सौंपने का निर्णय लिया।
ट्रस्टी अनीश कोठारी ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया अशोक कुमार चपलोत आभार प्रकट किया बैठक में मुकेश सोनी विनोद मंगल बालू राम जाट बद्री लाल शर्मा,मोहन लाल आर्य,भगवती लाल, धर्मेन्द्र सेन,चंपालाल माली,लादू बसीठा, संदीप सोनी,भरत महात्मा,गौशाला के अंकित अग्रवाल विजय चंडालिया, गजेन्द्र टांक,राजू रावत,सत्यनारायण तंबोली,राधेश्याम प्रजापत,कमलेश सेठिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।