1281
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रत्येक व्यक्ति को अपने रक्त परीक्षण की जानकारी के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विजय खटीक ने स्टूडेंट फॉर सेवा गतिविधि के माध्यम से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादसोड़ा में रक्त परीक्षण कैंप लगाया। स्टूडेंट फॉर सेवा के माध्यम से विद्यार्थीयो का यह संगठन हर प्रकार की सेवा में अग्रिम भूमिका में रहता है। विद्यार्थियों का रक्त जांच कर रक्त प्रशिक्षण कार्ड बनाकर कार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अर्पित वैष्णव ने बताया कि रक्तदान मूक प्राणियों की सेवा वृद्ध वह असहाय मानव सेवा गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज के लिए काम करती है। रक्त परीक्षण के लिए आवश्यक सामग्री परोपकारी चिकित्सको द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा और उनकी विद्यालय टीम ने सहयोग प्रदान किया। प्रांत इंडिजिनियस सह संयोजक हर्ष अग्रवाल ने संगठन की आचार विचार पर व्यक्तव्य व्यक्त करते हुए सीएचसी भादसोड़ा डॉक्टर अलीम मोहम्मद, ब्लॉक प्रभारी भूपेश अरोड़ा,नासिर हुसैन सविता चौधरी,सायरा जाट आदी का आभार व्यक्त किया। संचालन परमवीर खटीक ने किया।