1218
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के अखिल भारतीय आह्वान पर भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन में 22 जनवरी बुधवार को ब्लेड-डे के रूप में मनाया गया।
केन्द्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की दर 50 प्रति बढ़ जाने पर टीए के अनुपात में 25 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते की दर बढ़ाने हेतु ध्यानाकर्षण को लेकर ब्लेड-डे डेमोस्ट्रेन रखा गया जिसमें पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की चित्तौड़गढ़ ब्रांच पर एलारसा के झण्डे तले प्रातः 10 बजे से क्रू लॉबी प्रांगण में रनिंग स्टॉफ ने गगनभेदी नारो के साथ ब्लेड डे की शुरूआत की।
डेमोस्ट्रेन के दौरान रनिंग स्टॉफ द्वारा किलोमीटर भत्ते की दर टीए के सापेक्ष रिवाइज करने सहित एलारसा संगठन की लम्बे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया।
इस दौरान एलारसा जोनल महासचिव कॉमरेड चौधरी लूणाराम सियाग, कामरेड बसराम मीणा, कामरेड विनोद गंगवाल, एलारसा चित्तौड़गढ़ शाखा सचिव कामरेड संजय मीणा ने सम्बोधित किया।
डेमोस्ट्रेन के दौरान रनिंग स्टॉफ द्वारा किलोमीटर भत्ते की दर टीए के सापेक्ष रिवाइज करने सहित एलारसा संगठन की लम्बे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रोष प्रकट किया गया।
इस दौरान एलारसा जोनल महासचिव कॉमरेड चौधरी लूणाराम सियाग, कामरेड बसराम मीणा, कामरेड विनोद गंगवाल, एलारसा चित्तौड़गढ़ शाखा सचिव कामरेड संजय मीणा ने सम्बोधित किया।