1533
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक निजी कार आजमानी के चित्तौड़गढ़ में अधिकृत विक्रेता को एस्पायर चैलेंज एक्सीड अवॉर्ड रॉलिंग ट्रॉफी -2024 से पुरस्कृत किया गया। निजी कार कंपनी के रीजनल ऑफिस जयपुर नॉर्थ जॉन ने 2024 में चित्तौड़गढ़ में
अधिकृत विक्रेता की सर्विस के विभिन्न मापदंडों पर कस्टमर सेटिस्फेक्शन पर पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस गौरवान्वित अवसर पर निजी कार कंपनी के रीजनल पार्ट्स एवं सर्विस हेड किशलया चक्रवती, टेरेटरी पार्ट्स एवं सर्विस मैनेजर देवेश पांडे एवं समस्त रीजनल ऑफिस टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ के अधिकृत विक्रेता के निदेशक गौरव दासानी, जीएम सर्विस वैभव गर्ग, सीआरएम ऋतु त्रिवेदी एवं समस्त सर्विस टीम को यह अवार्ड ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड रीजनल ऑफिस जयपुर में प्रदान किया गया। कार कंपनी में चित्तौड़गढ़ के अधिकृत विक्रेता कंपनी के जनरल मैनेजर सर्विस वैभव गर्ग ने इस अवार्ड का श्रेय अपनी पूरी टीम को समर्पित किया है। साथ ही पूरी टीम की सफलता के लिए चित्तौड़ में निदेशक मनोहर दासानी एवं दौलत दासानी के मागदर्शन एवं समय समय पर सहयोग को बताया है। वहीं 22 जनवरी को इंडिया लिमिटेड, रीजनल ऑफिस, जयपुर से पधारे हुए टीपीएसएम देवेश पांडे एवं चित्तौड़ टीम के साथ इस सफलता का सेलिब्रेशन एवं टीम का उत्साहवर्धन किया गया।