2688
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने महावीर गोपाल गौशाला का भाटोली गुजरान रात्रि चौपाल में जाते वक्त निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर के गौशाला पहुंचने पर गौशाला अध्यक्ष सौभाग मल छाजेड़ दिनेश अग्रवाल मदनलाल खंडेलवाल लक्ष्मी लाल मेनारिया ने मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेवाड़ी पगड़ी ऊपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया साथ ही उपखंड अधिकारी डूंगला ईश्वरलाल खटीक का भी मेवाड़ी पगड़ी के साथ साफा उपरने से स्वागत किया गया । कलेक्टर रंजन ने निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, घासगर, पंजाब से आया सुखला, हरी घास, गौशाला परिसर में लगने वाली गो कृष्ण की मूर्ति का स्टैंड स्ट्रक्चर , पानी की व्यवस्था में ओपन वेल देख जानकारी ली वही गो वंश के लिए पेयजल व्यवस्था देख जानकारी ली। गौ माता की दशा और दशा देखकर संतोष व्यक्त किया । वही गौ माता को सहलाते हुए आनंद अनुभव किया । गौशाला में स्थित स्ट्रक्चर को देखकर पूर्ण जानकारी प्राप्त की । वहीं गौशाला संचालक अध्य्क्ष के साथ कोषाध्यक्ष से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली। वही गोशाला संचालकों सहित कार्यकारिणी के बारे में चर्चा कर उपस्थित जन का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष शोभाग मल छाजेड़ , कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, लक्ष्मी लाल मेनारिया, मदनलाल खंडेलवाल,पवन अग्रवाल , हनुमान प्रसाद, ओंकार लाल गुर्जर , रूपलाल मेनारिया के साथ कई ग्रामीण के साथ गौशाला के ग्वाले भी उपस्थित थे।