2037
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। चित्तौडगढ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के आदेश से यूआईडी के वार्ड नं. 19 में शीतलामाता मंदिर मीठाराम जी का खेडा में बोरिंग करायी। जिसमें मोहल्ले की महिलाओ ने 5 गीत गाकर मॉ गंगा की पूजा की। पूजा अर्चना कर बोरिंग को कराया चालू। पूजा अर्चना के पश्चात गुड़ धनियॉ का प्रसाद वितरित किया, जिसमें वार्ड की महिला नन्दूबाई , सुशीला गुर्जर, संतोष भांबी, सुनिता वर्मा, उर्मिला छीपा, संगीता जैन, अंजली वर्मा, व वार्ड के पूर्व पार्षद बहादुर बैरवा व पूर्व शक्ति केन्द्र संयोजक पिन्टू मीणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल भांबी, देवीलाल गुर्जर, नगजीराम लौहार, रमेश रामचन्दानी, आकाश वर्मा, ओमप्रकाश सेन, शिवलाल सेन, भगवानलाल सेन, सुरेश रेगर, पुखराज बैरवा, उदयलाल रेगर, आशीष मीणा, व वार्ड के वरिष्ठजन बालचन्द जैन, सुभाष जैन, मनोज गुर्जर, अजय गुर्जर, आशीष मीणा, रमेश भांबी, सुरेन्द्र यादव , रमेश वर्मा, कैलाश गुर्जर, कन्हैयालाल रेगर, दिनेश जैन, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।