1134
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
मेवाड़ का शंखेश्वर श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ मेवाड़ देशोद्वारक परम् पूज्य आचार्य निपुण रत्नसुरिश्वर महारसा के शिष्य निपुणरत्न सूरीश्वर महारसा आदिठाना 6 साध्वी आदि ठाना 6की शुभ निश्रा मे 47 दिवसीय की आराधना उपधान तप कल 33 आराधको की माला के साथ सम्पन्न हुआ उपधान तप मे करीब 100 श्रावक श्राविका ने आराधना की जिनमे प्रथम उपधान वाले 33 दूसरे, तीसरे अडारिया सब मिलाकर 33 जनो ने भगवान के सामने उनके परिवार जनो के साथ नाचते गाते झूमते पालकी में बैठकर शहनाई ढ़ोल संगीतकार के धुनों पर सेकड़ो जन समूह की जन भेदनी के समुख माल कार्यक्रम मे करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ के हेमंत कोठारी अनीश कोठारी श्रेणिक मनावत कुलदीप नाहर आदेश्वर जैन तीर्थ राजपुरा कमलेश जारोली चितोड़ गढ़ राजेंद्र दोषी जिनेंद्र नागोरी सहित गुलाबपुरा भीलवाड़ा ब्यावर विजयनगर नीमच सोनियाना मंदसौर उदयपुर बड़ी सादड़ी कानोड़ निकुम्भ सहित आसपास से अनेक गाँवो से श्रावक श्राविका उपस्थित रहे।
साथ ही तीर्थ से तीर्थ तक के तहत मेवाड़ गौरव यात्रा का आज विहार आकोला की और होगया आकोला इंटाली रुन्देड़ा मेनाल खेरोदा भींडर होते हुए राजपुरा कानोड़ पहुंचेगे।