3675
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार राजस्थान के तत्वावधान में दीया राजस्थान की पांचवीं कोर कमेटी का गठन 26 जनवरी को जयपुर गायत्री शक्तिपीठ समारोह में किया गया। समारोह का प्रारंभ
दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह संगोष्ठी गायत्री परिवार राजस्थान के संरक्षण में हुआ जिसमें राजस्थान प्रांतीय प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल , सह व्यवस्थापक मणिशंकर, सुशील शर्मा, एवं जोन सहसमन्वयक , सोहन लाल शर्मा गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक रहे।
*दीया राजस्थान एडवाइजरी बोर्ड की ओर से डाॅ विवेक विजय ने दीया राजस्थान की 2012 से लेकर अब तक की आत्मीयता मय यात्रा प्रस्तुत की। युवा होने और युवाओं के लिए युग निर्माण योजना के प्रति हमारी जवाबदेही और जिम्मेदारी को कैसे युवा अपनाएं उसके पैरामीटर क्या हो सकते हैं जो कि सब के लिए अनिवार्य है।* _उपासना साधना आराधना को केन्द्र मानकर ""दीया ""राजस्थान की युवा शक्ति अपनी नवाचार गतिविधियां सफलतापुर्वक संचालन कर रही है।
ओमप्रकाश अग्रवाल युवाओं का उत्साहवर्धक करते हुए युग निर्माण योजना के गतिशील युवा शक्ति के नवाचारों की प्रशंसा की गई।नव गठित कोर कमेटी में दीया राजस्थान प्रभारी प्रणय त्रिपाठी , उदयपुर को नियुक्त किया गया। इस कोर कमेटी में कुल 14 सदस्य हैं जिनमें
शुभम मालव बारां, लोकेश शर्मा कोटा, निर्मल गहलोत जोधपुर, अजय भारद्वाज जयपुर , प्रखर सक्सेना जयपुर, संदीप दायमा झुंझुनूं , संदीप जोशी डूंगरपुर, नीरज जांगिड़ चुरू, जितेंद्र यादव अलवर, सुमित बसेर भीलवाड़ा, डॉ संगीता प्रतापगढ़, मंगल शर्मा उदयपुर, भरत कुमार बाड़मेर, चंद्र शेखर धाकड़ चित्तौड़गढ़ से रहे।