views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अध्यक्षा निर्मला कर्णावट ने बताया किमहिला मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। महिला मण्डल द्वारा गाँधी नगर गौशाला में यश चालीसा के पाठ के साथ गायों को गुड व घास खिलाया गया। जीव दया के कार्यक्रम के पश्चात् महावीर भवन गांधीनगर में निर्मला कर्णावट की अध्यक्षता मे महिला मण्डल की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन पदमा पगारिया द्वारा किया गया। मंगलाचरण के साथ बैठक की शुरुआत की गई एवं गणतंत्र दिवस मनाया गया। विशिष्ट अतिथि कमला सुराणा,मेघा सिंघवी रहे। कर्णावट ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें संरक्षक पद पर इंदुबाला सिंघवी, विमला पगारिया
महामंत्री पदमा पगारिया, कोषाध्यक्ष रेखा डांगी,
उपाध्यक्ष एडवोकेट सपना बाबेल, सहमंत्री ममता खमेसरा
प्रचार प्रसार मंत्री सोनिका चोरड़िया, सांस्कृतिक मंत्री सुनीता डांगी, ममता सुराणा अंकिता डांगी,परामर्श मंडल में माया सेठिया, उर्मिला सुराणा, शशि सुराणा, निर्मला कोठारी, अभयलता पोखरना इंद्रा चौरडिया चंद्रकला बोहरा मंडल सदस्य आशा कोठारी, संगीता बोहरा, अंजू पगारिया, रश्मि दरडा, ज्योति बाफना,रंजना सुराणा,अनिता बाबेल, अंजना पानगडिया
विशिष्ट आमंत्रित सदस्य पुष्पा चण्डालिया, निर्मला कोठारी कनेरा किरन पोसवालिया, रंजना सुराणा, उमा डांगी, शीतल वेणी यश सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पगारिया, कोषाध्यक्ष रतन लाल कर्णावट, वरिष्ठ श्रावक सुजान सुराणा ,विनोद डांगी, दीपक कर्णावट आदि सदस्य उपस्थित थे। साथ ही प्रतिमा पगारिया, प्रतिभा पगारिया, चिंकी पगारिया, निधि कर्णावट, कमला कर्णावट, लक्षिता कर्णावट, संगीता सिंघवी, अंतिमा पोखरना आदि उपस्थित रहें।