2142
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय एलमें प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में IQAC, खेल समिति व सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार के आदेशानुसार सांस्कृतिक व खेल सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और साथ ही आगामी गतिविधियों में अधिकाधिक भागीदारी के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने परीक्षाओं के बावजूद भी छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगियों में उत्साह से भाग लेने के लिए तारीफ की तथा आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।सांस्कृतिक व खेल सप्ताह के दौरान महाविद्यालय में एकल नृत्य, एकल गायन, कुर्सी दौड़, कैरम, शतरंज, चाइनीज़ चेकर्स, खो खो, बास्केटबाल आदि गतिविधियों में विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि आज छात्राओं को कुल 70 प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ में डॉ लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. अंजु चौहान, एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ में जगदीश नाई, यशोदा बाई, प्रभुलाल गुर्जर, शांतिलाल, अमित, आकाश, गोपाल उपस्थित रहे। समिति सदस्यों डॉ ज्योति कुमारी,जयश्री कुदाल, शंकर मीना, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ प्रीतेश राणा का भी प्रतियोगिताओ के सफल संचालन के लिए स्वागत किया गया। IQAC समन्वयक डॉ सी एल महावर ने सभी प्रतियोगिताओं के मीडिया कवरेज के लिए सभी पत्रकार बंधुओ एवं छात्राओं के सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।