2016
views
views

सीधा सवाल। कानोड। विद्या भारती संस्थान उदयपुर की केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु आनंद मूर्ति का स्वागत किया गया । अपने प्रवास पर रही आनंदमूर्ति का स्वागत उद्बोधन करते हुए चित्तौड प्रान्त के प्रान्त निरीक्षण नवीन झा ने रीति निति ओर शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विद्या भारती के कार्यों से अवगत करवाया। आनंदमूर्ति ने विद्या भारती के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की सराहना कर इसे राष्ट्रीय यज्ञ कहा । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश जालानी ,कमलेश शर्मा ,रमेश पुरोहित, तेज सिंह एवं जिला मंत्री ने भारतीय संस्कार जनित पद्धति से स्वागत किया। यह जानकारी जिला सचिव कालू लाल चौबीसा ने दी।