1386
views
views

सीधा सवाल। कपासन। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अगस्त को आरक्षण उप वर्गिकरण को लेकर कोटे में से कोटा वंचित वर्ग के हक अधिकार राज्य सरकार जल्दी लागू करे इसी को लेकर राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा चितौड़गढ़ ने प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार की रथ यात्रा जो भरतपुर से शुरू होकर 14 जिलों में होते हुए आज कपासन तहसील मे पहुंचने पर गोरा जी का निंबाहेड़ा चौराहे पर वंचित वर्ग समग्र भील आरक्षण मंच के महासचिव देवी लाल भील अडाना, प्रदेश सलाहकार रतनलाल भील पहुना, आरक्षण मंच के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल भील रायपुरिया के सानिध्य मे भील समाज द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया।आरक्षण अधिकार मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष धर्मीचंद ने बताया कि हरियाणा कर्नाटक व तेलंगाना की राज्य सरकारे लागू कर चुकी हैं तो राजस्थान सरकार भी इनको जल्दी लागू करे।ताकि वंचित वर्ग को उनका हक अधिकार मिल सके।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार ने सभी वंचित वर्ग समाज को जयपुर आने का आह्वान किया।अजमेर लोकसभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,प्रदेश अध्यक्ष विकास नरवार ने बताया कि देश आजाद हुआ तब से लेकर आज तक जो वंचित जातीया है उनको आरक्षण का फायदा नहीं मिल पाया हैं।सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उनको सरकार लागू करे। जब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गिकरण के फैसले को लागु नहीं करेगी तब तक रथ यात्रा चालू रहेगी।ओर पूरे राजस्थान में जाएगी ओर वंचित वर्ग हक अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नारू लाल भील रामाखेड़ा, माधव लाल उसरोल,जिला संगठन मंत्री बाबू लाल भील सेजकरिया, कपासन तहसील अध्यक्ष गेहरी लाल भील, भदेसर तहसील अध्यक्ष संपत लाल भील, छापरी सरपंच सोहन लाल भील, राशमी तहसील अध्यक्ष चतरु लाल भील, भदेसर विनोद कुमार पारलिया,राणा पूंजा के जिलाध्यक्ष शंभू लाल सेगवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल, गेहरी लाल भील, उदयराम, किशन लाल हिंगोरिया, बंशी लाल,लालू राम सावता,मिठू लाल, सोहन लाल, मांगी लाल, हरिराम भील, रतन लाल सहित समाज के पंच पटेल एवं युवा साथी उपस्थित रहे।