2457
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के आसावरा में श्रीमद्भागवत महापुराण आयोजन समिति ने निर्माणाधीन श्री शीतला माता मंदिर निर्माण हेतु एक लाख 34 हजार रु.भेंट किए। जानकरी देते हुए एडवोकेट ओंकार लाल रायका ने बताया कि भागवत कथा सानंद संपन्न होने पर ग्राम वासियों की बैठक पूर्व पंचायतसमिति सदस्य उदयलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित कर वार्ड पंच सेवानिवृत्त व्याख्याता हीरालाल जैन ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, बचत 133297 रु. में 703 रु.मिलाकर ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से 134000 रु.श्रीशीतला माता मंदिर निर्माण के लिए आशीष मेनारिया को भेंट किए । ग्रामवासियों ने कथा आयोजन में विशेष सहयोग के लिए एडवोकेट ओंकार लाल रायका एवं गुरुजी हीरालाल जैन का साफा बंधवाकर अभिनंदन किया । नरेश आमेटा ने सभी ग्राम वासियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया । संचालन राष्ट्रपति-पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ. गोविंद राम शर्मा ने किया ।
बैठक में हरिकिशन मेनारिया, शंकर लाल जाट, नाथू लाल मेनारिया, बालूलाल मेनारिया,धनराज गायरी, मांगीदास वैष्णव,ऊँकार लाल जाट, आशीष मेनारिया, नारायण गायरी,नानुराम गायरी, कैलाश गिरी, प्रभुलाल गायरी,निर्भय सिंह,किशन लाल मेनारिया, मुकुट बिहारी गर्ग, सुरेश चंद्र गर्ग, श्याम प्रजापत, देवीलाल, मदनलाल सुथार, देवीलाल गायरी, रामेश्वर रैगर,भगवती लाल रैगर सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे ।