1218
views
views

बजट में सशक्त एवं समृद्ध राजस्थान की नींव रखी गई। बजट में 2047 के पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन की दृष्टि है। किसानो, युवाओ, महिलाओ के साथ शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सड़क, मैट्रो रेल से लेकर ग्रामीण विकास तक हर क्षेत्र में आमजन की सुख सुविधानुसार बजट पेश किया है। बजट में विशेष रूप से किसानों के लिए विशेष प्रावधान रखा है किसान सम्मान निधि बढाकर किसानों का मान और बढाया। अग्निवीरो को पूलिस, जेल विभाग, वन विभाग में आरक्षण का एलान किया है।साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। अनगढ़ बावजी में सड़क की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
रतन लाल गाडरी, जिलाध्यक्ष भाजपा,
चितौड़गढ़