2772
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्विफ्ट कार से 21.190 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगतसिंह के निर्देशन मे अजंलि सिंह वृत्ताधिकारी बेगूं के सुपरविजन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा, एएसआई रामदयाल कानि. कमलेश ,विजय , रमेश, मनोहर, चालक रतनसिंह की टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम के द्वारा 23 फरवरी को सरहद धाबाईजी का खेड़ा चौराहा पर पहुंच नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक स्विफ्ट कार आती हुई नजर आयी, इस पर पुलिस जाब्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। उक्त स्विफ्ट कार चालक द्वारा कार को तेज गति गफलत लापरवाही पूर्वक चलाकर खरड़ी गाव की तरफ भगाकर ले गया। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता के द्वारा पीछा किया गया। कार चालक के द्वारा कार को खरड़ी गांव से बेगूं की तरफ जाने वाले रोड़ पर स्थित महादेव मन्दिर के सामने तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड़ से बाई तरफ से नीचे उतार दी। जिस पर कार रोड़ किनारे पड़े पत्थर से टकरा कर पलटी खा गई। जिससे रोड़ के किनारे बैठे एक वृद्व व्यक्ति तुलसीराम पिता हीरालाल धाकड़ निवासी खरड़ी कार के टक्कर लगने से घायल हो गया। इस पर लोगो की सहायता से घायल वृद्व व्यक्ति को उपचार हेतु परिजनो के साथ चिकित्सालय पहुंचाया गया। कार चालक को पुलिस जाप्ते के द्वारा पकड़ लिया गया। स्विफ्ट कार को चैक किया गया तो स्वीफ्ट कार के पीछे डिग्गी जिसमें प्लास्टिक के 1 कट्टें में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया, जिसका कुल वजन कुल 21.190 किलोग्राम मय वारदान होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी सुवाणिया थाना बेगूं जिला चित्तौड़गढ़ निवासी भागीरथ पिता विश्राम गवार बन्जारा उम्र 40 साल को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेगूं पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।