2310
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने सोमवार को विधानसभा में आय व्यय अनुमान वर्ष 2025-26 पर वाद विवाद पर बोलते हुए बजट को ऐतिहासिक बताया।
विधायक आक्या ने विधानसभा में कहां की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो ऐतिहासिक विकास हुआ है उसी अनुरूप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने भी अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान में विकास को गती प्रदान की है। उन्होने कहां की वर्ष 2013-18 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अनेक विकास के कार्य हुए थे लेकिन उसके बाद की सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्य ठप्प सा हो गया।
विधायक आक्या ने कहां की चित्तौड़गढ़ जिले मंे अनेक सिमंेट फेक्ट्री व हिन्दुंस्तान जिंक है लेकिन उनके द्वारा स्थानीय युवाओ को रोजगार नही दिया जाता है। उन्होने संसदीय कार्य मंत्री से अनुरोध किया कि प्र्राईवेट इंडस्ट्रीज में स्थानीय युवाओ को 50 फिसदी रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी नियम बनाए जाए। उन्होने कहां की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलकर नरेगा को उससे जोड़ा जाए तथा प्रतिमाह गोशाला को बजट आवंटित किया जाए ताकि गायो का पर्याप्त रखरखाव किया जा सके।
विधायक आक्या ने कहां की चित्तौड़गढ़ में अफीम की अच्छी पेदावार होती है हमारे किसान अफीम की पेदावार मे अपना खुन पसीना बहा देतेे है तथा ईमानदारी से अफीम सरकार को दे देते है। सरकार को अफीम के साथ डोडे चुरे को भी खरीदकर किसान को राहत प्रदान करनी चाहिए।
विधायक आक्या ने बजट में चित्तौड़गढ़ विधानसभा को पर्याप्त महत्व देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ में रिवर फ्रंट, ग्राम ब्यावर से गंठेड़ी के मध्य वागन नदी पर पुलिया निर्माण, धनेत से चित्तौड़गढ़ के मध्य बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, चित्तौड़गढ़ किले के पूर्वी द्वार को खोलने, चित्तौड़गढ़ की विभिन्न रोड निर्माण हेतु पर्याप्त बजट आवंटित करने, विधानसभा के अनेक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर चिकित्सको व नर्सिंग कर्मियो के रिक्त पदो को भरने सहित अनेक मांग सरकार के समक्ष रखी।
विधायक आक्या ने कहां की चित्तौड़गढ़ जिले मंे अनेक सिमंेट फेक्ट्री व हिन्दुंस्तान जिंक है लेकिन उनके द्वारा स्थानीय युवाओ को रोजगार नही दिया जाता है। उन्होने संसदीय कार्य मंत्री से अनुरोध किया कि प्र्राईवेट इंडस्ट्रीज में स्थानीय युवाओ को 50 फिसदी रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी नियम बनाए जाए। उन्होने कहां की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलकर नरेगा को उससे जोड़ा जाए तथा प्रतिमाह गोशाला को बजट आवंटित किया जाए ताकि गायो का पर्याप्त रखरखाव किया जा सके।
विधायक आक्या ने कहां की चित्तौड़गढ़ में अफीम की अच्छी पेदावार होती है हमारे किसान अफीम की पेदावार मे अपना खुन पसीना बहा देतेे है तथा ईमानदारी से अफीम सरकार को दे देते है। सरकार को अफीम के साथ डोडे चुरे को भी खरीदकर किसान को राहत प्रदान करनी चाहिए।
विधायक आक्या ने बजट में चित्तौड़गढ़ विधानसभा को पर्याप्त महत्व देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ में रिवर फ्रंट, ग्राम ब्यावर से गंठेड़ी के मध्य वागन नदी पर पुलिया निर्माण, धनेत से चित्तौड़गढ़ के मध्य बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, चित्तौड़गढ़ किले के पूर्वी द्वार को खोलने, चित्तौड़गढ़ की विभिन्न रोड निर्माण हेतु पर्याप्त बजट आवंटित करने, विधानसभा के अनेक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर चिकित्सको व नर्सिंग कर्मियो के रिक्त पदो को भरने सहित अनेक मांग सरकार के समक्ष रखी।