views

सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर थाना क्षेत्र के बुल ग्राम पंचायत में पारिवारिक भूमि विवाद ने तूल पकड़ लिया। छोटे भाई और उसके पुत्र द्वारा जबरन खेत जोतने पर बड़ा भाई थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया। थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि बुल निवासी रमेश नाथ योगी के खेत पर उनका छोटा भाई भूपेश नाथ योगी और उसका पुत्र सत्येन्द्र नाथ योगी जबरन ट्रैक्टर से जुताई कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रमेश नाथ योगी, भूपेश नाथ योगी और सत्येंद्र नाथ योगी को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। इसी विवाद के दौरान रमेश नाथ योगी की पत्नी बदाम देवी से मारपीट हुई, जिससे उनके हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं। घायल बदाम देवी को भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उनके हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की और आगे के उपचार के लिए आर्थोपेडिक अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी भूपेश नाथ योगी और सत्येंद्र नाथ योगी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है।