357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बिरला सीमेंट वर्क्स ने बस्सी तहसील में सेमलपुरा ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर के गिट्टी का स्टॉक कर दिया। इतना ही नहीं कन्वेयर बेल्ट लगाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इस संबंध में कोतवाली थाने में सेमलपुरा ग्राम पंचायत के पटवारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने बिरला सीमेंट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ में कन्हैयालाल पुत्र शंभूलाल जाट निवासी सादी थाना बिजयपुर हाल पटवारी सेमलपुरा ने रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि बस्सी तहसील के सेमलपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव जाई में आराजी नंबर 104 रकबा 0.84 हेक्टेयर है। यह आराजी नंबर किस्म रास्ता बिलानाम होकर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। इस जमीन पर बिरला सीमेंट ने अवैध रूप से गिट्टी का स्टॉक कर लिया है। साथ ही कन्वेयर बेल्ट से रास्ता अवरुद्ध कर रखा हैं। उक्त रास्ते से आमजन का आवागमन प्रभावित हो रहा है। आम जन को रास्ते के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है। पटवारी ने रिपोर्ट में बिरला सीमेंट वर्क्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही का आग्रह किया। सेमलपुरा पटवारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच कोतवाली थाने के एएसआई हिम्मतसिंह को सौंपी है। अनुसंधान अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बिरला सीमेंट वर्क्स के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। इधर, पटवारी कन्हैयालाल जाट ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की शिकायत सामने आई थी। इस पर सीमेंट प्रबंधन के अधिकारियों को अवगत भी करवाया था। काफी समय से यह मामला चल रहा था। अब पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही के लिए आग्रह किया है।