1995
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा सरगरा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा नवनियुक्त जिला अध्यक्षो के चिकारड़ा आगमन पर चिकारड़ा सरगरा समाज द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया । इस मौके पर समाज द्वारा एक बैठक काआयोजन किया गया । जिसमे बताया गया कि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय परिहार ,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र धवल द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है। नियुक्ति पर प्रदेशवासियों के साथ जिला वासियों मैं खुशी की लहर दिखाई दी। बैठक के मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव कुमार सरगरा ,चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष संजय सरगरा, भीलवाड़ा के रतनलाल सरगरा ,राजसमंद के लिए कन्हैयालाल ,उदयपुर के लिए दिलीप सरगरा ,प्रतापगढ़ के लिए राजू सरगरा को नियुक्त कीया गया । इनके चिकारड़ा पहुचने पर मेवाड़ी पगड़ी उपरना पहनकर स्वागत किया। अतिथियों का डीजे ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया । स्वागत उद्बोधन राधेश्याम सरगरा ने दिया । वही बताया कि उससे पूर्व भादसोड़ा चौराहा मण्डफिया सांवलियाजी में भी प्रदेश उपाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी का सम्मान स्वागत किया गया । प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा संगठन में उच्च पदाधिकारी के साथ समाजजन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रतिबंद लगाने के साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई टिप्स दिए । वही बताया कि उनके पद पर बने रहते समाज मे विकास की गंगा बहेगी। जिसमे बताया कि शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा । वही आरोग्य ,युवा शक्ति , नारी बढ़ावा , सामाजिक व संस्कृति लोकतांत्रिक चुनाव आदि को लेकर समाज की सोच को जाजम पर रखा। चिकारड़ा सहित आसपास के उपस्थित समाज जनों ने समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का अपना निर्णय पदाधिकारियों को स्पष्ठ किया। इस मौके पर रतन लाल, दिलीप कुमार ,मुकेश कुमार, शांतिलाल, राहुल, गोविंद के साथ कई समजन उपस्थित थे । मंच संचालन रतनलाल ने किया । आभार माधवलाल ने प्रकट किया ।