2751
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। भदेसर में हो रही त्रि दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष रतन गाडरी एवं विप्र महासेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मेनारिया सहित , श्याम लाल धाकड़, भरत मेनारिया, रवि वीरानी ने शिरकत की।
आयोजन मंडल के संयोजक प्रकाश लिटिल भट्ट ने बताया कि इनका स्वागत अभिनंदन आयोजन समिति के सदस्य जीतू शर्मा यशराज तिवारी मोहित खान राजू भाटी भूपेंद्र सिंह ऋतिक गर्ग महेश दमानी आदि द्वारा किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि खेल हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है, एवं नरेंद्र मोदी जी की चलाई गई योजना खेलो इंडिया के तहत संपूर्ण भारत में ग्रामीण अंचल में बसने वाले खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें आगे लेने लाने का कार्य भी सरकार बड़ी शिद्दत के साथ कर रही है।
विप्र सेवा के अध्यक्ष जगदीश बिन्नौरिया ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 3 मैच खेले गए इसमें से दो लीग मैच में एक सेमीफाइनल था और कल एक सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा । फाइनल में पहुंचने वाली टीम भदेसर रॉयल प्रधान रही।