882
views
views

सीधा सवाल। कपासन। रा. उ. मा. विद्यालय सुरपुर मे कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियो के लिए कौशल विकास बाल मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ।सर्वप्रथम संस्था प्रधान महेंद्र सिंह ने कौशल विकास बाल मेले की जानकारी प्रदान की एवं मेले मे विभिन्न व्यवसायो से संबंधित व्यक्तियों ने भाग लिया।मेले मे क्रमशः कलीम परवेज ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण तथा पृथ्वी सिंह ने ई मित्र संचालन एवं शाहिद विरिया ने सिलाई व गोपाल गोस्वामी ने भवन निर्माण व्यवसाय की जानकारी प्रदान की।मेले मे स्थानीय विद्यालय के सोहन लाल फूटेला, खैमराज मीणा, कैलाश चंद्र, राजेंद्र कुमार, मदन लाल, भगवती लाल जाट,अम्बा लाल भाम्भी,राज कुमारी खटीक, शहजाद बानो,दिल खुश मीणा आदि उपस्थित रहे।साथ ही सुरपुर ग्राम के दिनेश सोनी, गोवर्धन लाल, प्रकाश, सुरेश, अशोक कुमार, सरिता देवी एवं काली बाई आदि उपस्थित रहे।संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया।