1134
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जांगिड़ छात्रावास सेंती (चितौड़गढ़) में पर्यवेक्षक महेश जांगिड़ व ओमप्रकाश जांगिड़ की उपस्थिति में जांगिड़ ब्राह्मण (सुथार) के चुनाव हुवे है। इसमें जिला महासभा चित्तौड़गढ़ की बैठक में गोटूलाल सुथार सुखवाड़ा को जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नानालाल चिकारड़ा, जांगिड़ छात्रावास कमेठी के अध्यक्ष छगन लाल सुथार, भादसोड़ा सरपंच शंभूलाल सुथार, भाजपा नेता रमेश सुथार, शांतिलाल सुथार भादसोड़ा, भूपेन्द्र अरनिया पंथ, ओमप्रकाश, देवराज कश्मोर, किशनलाल भादसोड़ा, राजमल कश्मोर, मदनलाल, बंशीलाल, किशनलाल बानसेन, देवीलाल चिकसी, विनोद चिकसी, श्रीलाल भादसोड़ा, शंभू ओडूद, नारायण लाल सतपुड़ा, लक्ष्मीलाल सावा , लक्ष्मी लाल गिलुण्ड, कन्हैयालाल सहित कई समाज गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र सुथार बानसेन ने किया।इस दौरान माधवलाल पारलिया, राजकुमार लालजी खेड़ा, प्रदीप कन्नौज, रतनलाल ठुकरावा, संतोष सहित समाज जनों ने गोटूलाल सुखवाडा के जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया।