2709
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर के विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि मंडल ने कपासन नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी से मुलाकात कर अपनी कॉलोनी में विभिन्न विकास कार्य करवाने हेतु ज्ञापन दिया।युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा ने बताया कि वार्ड नंबर 6 स्थित जय अंबे कॉलोनी, वार्ड नंबर 23 स्थित विकास नगर एवं वार्ड नंबर एक में स्थित लिंकन के बालाजी मंदिर सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष से अपनी कॉलोनी एवं वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।वार्ड 6 के प्रतिनिधि मंडल ने जय अंबे कॉलोनी में सड़क, नाली, उद्यान विकास एवं पेयजल संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया।इसी प्रकार वार्ड 23 के विकास नगर कॉलोनी के रहवासियों ने अपनी कॉलोनी में सीसी सड़क और पेयजल के लिए पनघट लगवाने का आग्रह किया।वार्ड एक स्थित प्राचीन लिंकन के बालाजी मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों को संपन्न करवाने के लिए नपा अध्यक्षा को अवगत करवाया।नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने नगरवासियों को कहा कि विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में कपासन नगर में अनवरत विकास कार्य जारी हैं।तथा जिन आवश्यक कार्यों की मांग आज की गई है उनके कार्य अतिशीघ्र करवाने का आश्वाशन दिया।साथ ही नगर मंडल मंत्री चेतन शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने दुपट्टा पहना कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।इस दौरान शोभा लाल तुलछिया, दिनेश सोनी, बादशाह सिंह,बंसी लाल खटीक, हरिशंकर शर्मा, बशीर भाई ,माधव लाल सुथार, पूर्व पार्षद शंकर सुथार, अंबालाल सुथार,मेवा लाल खटीक,शंभु लाल चण्डालिया,गोपाल मोची,कन्हैया लाल आचार्य,सुरेश गर्ग,हेमंत सिरोया, आशीष सोनी,राजेश खटीक आदि उपस्थिति रहे।