1134
views
views

सीधा सवाल। कपासन। श्री श्यामधणी सरकार एवं श्री लड्डु गोपाल के साथ सिंहपुर में श्री मुरलीधर महिला सत्संग मण्डल के तत्वाधान में फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री मुरलीधर सत्संग महिला मण्डल सिंहपुर की प्रवक्ता श्रीमती अरूणा जायसवाल ने बताया की सिंहपुर में श्री मुरलीधर महिला सत्संग मण्डल के तत्वाधान में फागोत्सव का कार्यक्रम बस स्टेण्ड स्थित कौशल विकास केन्द्र परिसर में आयोजिहत किया। श्री श्यामधणी सरकार,श्री सांवलिया सेठ, श्री लड्डु गोपाल के साथ फागोस्सव की धुम देखते ही बनी। श्री लडडु गोपाल की मनमोहक झांकी,उसपर संगीत के सतरंगी रंग और कानाजी का गुणगान एैसा चला कि उपस्थित हर महिला भक्त झुम उठे।इस अवसर पर श्री मुरलीधर रामायण मण्डल सिंहपुर के संस्थापक कैलाश चन्द्र गर्ग,सुशीला जायवाल, कमला वैष्णव, भगवती जायसवाल,प्रेमलता जायसवाल,रेखा गर्ग, कौशल्या गर्ग, अरूणा जायसवाल ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किये।होली की मस्ती थी तो भक्ति का ज्वार भी उमडता चला गया।एक के बाद एक भजनों ने माहौल को होलीमय और श्याममय बना दिया।कौषल विकास केन्द्र परिसर में आयोजित फागोत्सव में मण्डल के सदस्यों के मधुर भजनों पर श्याम भक्त झुम उठे।श्री गर्ग ने पलकों का घर तैयार सांवरे,कानुडा का दिल लुट ले गई गुजरिया, गुजरी क्युं करती तकरार, कन्हैया चौर नही मारो, भक्त कमला वैष्णव ने भोलेनाथ के, रंग डारे रे सांवलिया मारो गुजर मारे रे,रेखा गर्ग ने घुंघटियो आडे आ गयो रे, अरूणाय ने आयो फाग उडन लाग्या खेला होली व अन्य भक्तो ने भजन गाये जैसे भजनों पर श्याम भक्त फाग की मस्ती में सराबोर हो गया।अन्त में ठाकुर जी का भोग, व महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान निकिता जायसवाल ने कान्हा जी का मोहक रूप धारण किया व शानु ने राधाजी का रूप धारण किया।इस अवसर पर अनिता जायसवाल, लक्ष्मी साहु, कमला गर्ग,सुमन जायसवाल, अरूणा जायसवाल, पायल शर्मा, षिवानी गोस्वामी, सुमित्रा भुत, गीता प्रजापत, अनिता सेन, सीमा भुतडा, शान्ति नाथ उपस्थित रहे।