1428
views
views
टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों का किया ऑक्शन

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़। में फतेह विहार प्रीमियम लीग सिजन 7 बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता 21 ,22, , 23 मार्च को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में इस बार 10 टीम में भाग लेगी इसको लेकर खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोशल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर खुशबू सुखवाल एवं एंकर दिलखुश सुखवाल मौजूद थे, इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक महिला खिलाड़ी भाग लेगी। जानकारी देते हुए संयोजक नीलेश पटवारी ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से यह बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हर वर्ष 8 टीम में भाग लेती है तथा दो दिवसीय आयोजन होता है। इस बार इस प्रतियोगिता का विस्तार करते हुए यह प्रतियोगिता 21, 22, 23, मार्च को तीन दिवसीय आयोजित होगी। इसको लेकर खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया जिसमें प्रत्येक टीम के लिए 10, 10 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें दो बच्चे तथा दो महिलाएं एवं एक 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को स्थान दिया गया। इसको लेकर ट्रॉफी का विमोचन किया गया तथा भव्य आयोजन आयोजित हुआ। फतेह विहार बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में टोटल 23 मैच आयोजित होंगे। जिसमें 20 मैच लीग मैच होंगे तथा दो सेमीफाइनल तथा एक फाइनल मैच आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा इस प्रतियोगिता में महिलाओं तथा बच्चों को एक-एक ओवर बॉलिंग करना अनिवार्य होता है। महिलाओं व बच्चों की बैटिंग भी अनिवार्य है तथा सबसे ज्यादा 8 रन बनाए जाते हैं। निश्चित निशान पर अगर खिलाड़ी निशाना लगाते हैं तो 8 रन गिने जाते हैं एक ओवर सुपर ओवर होता है जिसमें जितने रन बनते हैं उसके दुगुना रन गीने जाते हैं पिछले 7 वर्षों से इस बॉक्स क्रिकेट को भारी सफलता मिली है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश चंद्र पटवारी, संरक्षक सुरेश चंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष गुमान सिंह , दिनेश चंद्र नवाल, दिलीप पटवारी, , मुकेश पटवारी,, दिनेश पटवारी, अनिल काबरा, संपत डांगी राकेश नाहर , राजेश पोखरणा,विनोद बुदवाल, बसंती लाल पटवारी, बब्बन मराठा, श्यामल दास, रतन पोखरणा, रतनलाल डांगी , पदम पोखरणा ,रामचंद्र चौधरी, , हंसराज पोखरणा, सुभाष पोखरणा, करण सिंह सांखला ,हर्ष मेहता, दीपक पटवारी ,ईश्वर दयाल मोदी, सुनील काकानी, राजेंद्र भराडिया, नरेश नाहर, नरेंद्र पटवारी, शंकर कुमावत,अनिल जैन, अन्नराज रांका , राकेश पटवारी, राजेंद्र पटवारी, विकास ओझा, चंद्रशेखर स्वर्णकार, तिलक मेहता, सुनील पटवारी, पंकज कुमावत, कुलवंत जोशी, गौतम पोखरणा ,मुकेश पोखरणा , सतीश मराठा, अक्षत जैन,अमित सोमानी, अमन अगाल, राघव काबरा, कृष्णकांत बुंदवाल लोकेश डांगी, पीयूष डक, अनिल वैष्णव, वैभव तिवारी प्रतीक श्रीमाल, हिमांशु पोखरणा ,रौनक मारू, शुभम धाकड़ , मांगीलाल साहू,आदि सहयोग दे रहे हैं।