2100
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा में सुंदर नगर ,श्रीनाथ नगर एवं आनंद नगर की महिलाओं ने मिलकर बड़े ही धूमधाम से भजन कीर्तन एवं फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर महिलाओं एवं यूतियों ने फागुन की सफेद चुनरी में सजकर श्री कृष्णा, सांवलिया जी एवं माताजी के भजनों पर कीर्तन किया। तत्पश्चात सभी महिलाओं ने गुलाल से होली खेलकर जिनी जिनी उड़े रे गुलाल सहित पारंपरिक फाग गीतों पर नृत्य कर फाग उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन में सभी कॉलोनी वासियों ने मिलकर सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।