1113
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्यों के लिये अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीष जैन(सिंघवी) को राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान-2024 हेतु चयन किया गया हैं। इन्होनें विभागीय दायित्वों के साथ कार्यालयी पद्वति में नवाचारी प्रयोग किये हैं, जो कि कार्यालय संचालन में प्रभावी रहे हैं। इन्होनें शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों के साथ विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक सरोकार के कार्य यथा-पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गौसेवा, बीपीएल सर्वे कार्य, नोडल केन्द्र आदि कार्य किये, साथ ही भामाशाहों को प्रेरित कर भौतिक विकास में अपना योगदान देकर उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाई हैं।
जैन को पूर्व में भी जिला स्तर, उपखण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर एवं कई सामाजिक- धार्मिक संस्थाओं एवं कई शैक्षणिक संघ द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं। जैन को सम्मानित किये जाने की खबर फैलते ही स्थानीय विधायक श्रीचन्द कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जैन संघटना के अध्यक्ष विरेश चपलोत, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मुन्दड़ा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शान्तिलाल सुथार, जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट माणक चपलोत, साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष रतन पोरवाल, भारत विकास पंरिषद् अध्यक्ष मांगीलाल मेनारीया, मोहित स्कुल के निदेशक प्रकाश चेलावत, जैन कांफे्रन्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द सालेचा, समता युवा संघ, प्रधानाचार्य दिलिप हींगड, एमजीएम स्कुल के बी.एम.राठी, मंत्रालयिक कर्मचारी जिलाध्यक्ष राकेश मौड सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारीयों, समाजजनों, इष्टमित्रों ने मनीष जैन के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रदान की।
शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रेल बुधवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह-2024 में जैन को प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिन्ह और 11 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।