1155
views
views

सीधा सवाल। रावतभाटा। रावत राजपूत महासभा समिति कोटा के द्वारा चलाए जा रहे सघन 'परिंडा अभियान' के तहत हाड़ोती के विभिन्न क्षेत्र में परिंडे बांधे जायेंगे, इस दौरान रावत राजपूत महासभा समिति कोटा के अध्यक्ष रावत अजयराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे इस भीषण गरमी मे निरंतर परिंडा अभियान के तहत हाड़ोती के विभिन्न क्षेत्र में परंडे लगाए जायेंगे जिसकी शुरुआत आशापुरा माताजी रावतभाटा परिसर से की गईं, जिसमे अध्यक्ष रावत अजयराज सिंह चौहान ने आशापुरा मंदिर के मुख्य पुजारी किशन सिंह व समाज सेवी नारायण सिंह चौहान को कई पेड़ो पर लगे मिट्टी के परिंडो मे प्रतिदिन पानी की व्यवस्था के लिए संकल्प दिलाया। रावत राजपूत महासभा समिति कोटा के अध्यक्ष अजयराज सिंह चौहान ने बताया कि मनुष्य अपने लिए पानी और अन्न की व्यवस्था तो कर लेता है, परंतु इन मासूम पक्षियों को दाना पानी के लिए कई दूर तक उड़ना पड़ता है, इसलिए कईं बार गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ता है और हर साल हजारों पक्षी इस भीषण गर्मी में अपनी जान खो देते हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक मिट्टी के परिडे लगाकर, प्रतिदिन इनमें दाना-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि जीव दया ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्मं है, इस आयोजित परिडा बांधो अभियान में अध्यक्ष अजयराज सिंह चौहान, महामंत्री जगवीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष बुद्धा सिंह चौहान, सह कोषाध्यक्ष हजारी सिंह चौहान, मिडिया प्रभारी नमेंन्द्र सिंह चौहान, हेम सिंह, धनराज सिंह, रणजीत सिंह, ईश्वर सिंह, हेमंत सिंह, संजय सिंह,
आदि मौजूद रहे।