903
views
views

सीधा सवाल। कपासन। सिरोया मोहल्ला स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार रात्रि को भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।आयोजक मंडल की आशा चाष्टा ने बताया कि बैसाखी सोमवार के अवसर पर मंगलेश्वर महादेव कि प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार कर विशेष साज सज्जा की गई एवं महिला मंडल ने भगवान शिव गणेश पार्वती के भक्ति गीत गाए इस अवसर पर महिला मंडल से दुर्गा कंवर,ज्योति टेलर,अरुणा टेलर, कुसुम टेलर, प्रीति चाष्टा ,नूतन वैष्णव, मीनाक्षी जैन, अंगूर वाला सिरोया, विजय श्री सिरोया, दीपिका टेलर, प्रीति जैन, बिट्टू टेलर, सीमा सिरोया, मंजू चंडालिया समेत सभी महिला मंडल उपस्थित थी एवं भक्ति संध्या के पश्चात भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।