2247
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। शनिदेव का दो दिवसीय विशाल मेला शुरू हुआ। मेला 23 एवं 24 अप्रैल को देवली शनि महाराज ग्राम पंचायत पिराना में आयोजित होगा। श्री शनिदेव मन्दिर निर्माण समिति एवं मेला आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय मेले को लेकर सभी तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है । मेले को लेकर दुकाने भी सजने लगी है । डूंगला रोड के दोनों किनारों पर दुकाने मनिहारी क्रोकरी शूज खिलोने के साथ विभिन्न प्रकार की स्टाल लगी है । बालको के मनोरंजन के लिए जुले चकरी ने भी अपना जमावड़ा लगाया । तो मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कमेटी की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गई है । तो दुकानदार को लाइट फ्री दी गई । यातायात व्यवस्था को लेकर जहां एक और पुलिस बल तैनात रहेगा वहीं बड़े वाहनों को गुजरने के लिए बाईपास की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस बल् की तैनातगी रहेगी। बुधवार रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आर्केस्ट्रा तथा भजनों की प्रस्तुतिया होग । वही 24 अप्रैल को बड़ी सादड़ी विधायक एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक , सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ,जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी शिरकत करेंगे। दो दिवसीय मेले में भजनों की प्रस्तुतियों के साथ आर्केस्ट्रा का रंगारंग कार्यक्रम होगा । कार्यक्रम की वेला में बुधवार रात्री 9 बजे राजस्थानी डांस ग्रुप की रानू कोटा , रिहाना इंदौर, पायल कोटा, शबनम भोपाल के साथ ख्यातिमान कलाकार के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर भेरुलाल बारेगामा होंगे। वही 24 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 8 बजे हवन होगा। रात्रि 9:00 बजे आयोजित आर्केस्ट्रा में बॉलीवुड डांसर पिंकी कहार , डिंपल राव इंदौर के साथ आरबीएम डांस ग्रुप भोपाल और जबलपुर होंगे।
कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर समृद्धि फिल्म एवं टेलीविजन के सुनील कुमार होंगे।
मेले में आने वाले दुकानदारों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया ।