7161
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। घाटा क्षैत्र के श्रद्धालुओं के एकमात्र शनिदेव मंदिर में आगामी शिखर कलश,ध्वज व प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक मई से तीन मई तक आयोजित किया जाएगा। आगामी समारोह के मांगलिक अवसरों पर घाटा क्षैत्र के श्रद्धालु यजमान बनकर पुनीत लाभ लेना चाहते है, जिसके अन्तर्गत शिखर कलश , शिखर ध्वजा, शोभायात्रा कलश,प्राण प्रतिष्ठा, प्रथम आरती, प्रथम बाल भोग आदि में श्रदालुओं द्वारा बोलियां लगाई जा रही है और एक मई को अंतिम बोलियां शनिदेव मंदिर परिसर में सम्पन्न होंगी। बाईस अप्रैल तक लगी बोलियों में शनिदेव मंदिर शिखर कलश बोली 2,80000 रुपए कैलाश भंवर लाल नायमा कनेरा द्वारा लगाई गई, मंदिर ध्वजा दंड 27,777 रुपए गणपत बाबू लाल धाकड़ कनेरा,शिव परिवार स्थापना 22,222 रुपए मनीष गिरी बालू गिरी गोस्वामी कनेरा द्वारा लगाई गई। श्री संतोषी माता मूर्ति स्थापना कैलाश लक्ष्मण चौधरी कनेरा द्वारा 21,121 रूपए, मंदिर धवजा दंड बोली गणपत लाल बाबूलाल बामतिया (धाकड़) कनेरा द्वारा 27,777 रुपए,कलश यात्रा में घोड़ी बोली बाबूलाल प्रभुलाल पचोरिया (धाकड़) द्वारा 33,333 रुपए, घी आहुति बालकिशन रतनलाल पचोरिया कनेरा 21,000 रूपए,शिव परिवार प्रथम श्रृंगार गुप्त सज्जन 5,500 रूपए,
संतोषी माता प्रथम श्रृंगार 5,000 रुपए,
वीर घंटा बोली अभिषेक गौरी लाल धोबी कनेरा, द्वारा 5,555 रुपए,शिव परिवार प्रथम आरती 4,100 रुपए जुगल श्याम लाल असावा कनेरा,
संतोषी माता प्रथम आरती बोली 4,100 रूपए गुप्त सज्जन , शिव परिवार प्रथम दर्शन 2,100 रुपए,संतोषी माता प्रथम दर्शन 2,100 रूपए, शोभायात्रा में प्रधान कलश (तांबे का ) हेमलता राजेश लोहार कनेरा द्वारा 5,555 रुपए,शिव परिवार प्रथम भोग लोकेश श्याम लाल खटीक कनेरा द्वारा 2,200 रुपए,संतोषी माता प्रथम भोग 1,100 रुपए,घी की आहुति ,
शाकल्य में चार जोडे उच्चतम बोली वाले रहेंगे जिनमें दिलीप बगदीराम (खेमपुरा) कनेरा 5,100 रूपए, गोपाल शिवलाल प्रजापत कनेरा 5,100 रुपए, नंदकिशोर फूलचंद पचोरिया कनेरा 5,100 रुपए, जीवराज रामलाल पचोरिया 5100 कनेरा द्वारा लगाई गई।