1008
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। मोरवन स्थित श्री शेषनारायण रूप सिंह जी गौशाला में ट्रैक्टर की ट्रॉली की कमी के चलते गौशाला संचालकों को दो दो हाथ करने पड़ रहे थे। कमी को पूरी करने के लिए भामाशाह दानदाता आगे आए तथा ट्रॉली खरीद कर गौशाला को भेट की। मोरवन के सुरेश पाटीदार द्वारा बताया कि गौशाला को ट्रैक्टर की ट्राली के लिए दान करने वालों में अनिल चौधरी ताणा 51हजार, पुष्कर गर्ग मोरवन 11हजार, सुरेश पाटीदार मोरवन 11हजार, कमलेश अहीर मोरवन ने 11हजार , देवेश पाटीदार नगावली ₹11 हजार ललित पाटीदार मोरवन ₹11हजार, विष्णु अहीर बिहारीपुरा ₹11 हजार ,फंटू जारौली मोरवन ₹11 हजार, मुकेश अहिर मंगलवाङ ₹11हजार ,पृथ्वीराज अहीर मंगलवाङ ₹11हजार थे। वही भामाशाह दानदाता द्वारा गौशाला को सुखला भी भेंट किया जा रहा है। गौशाला संचालकों द्वारा सभी दानदाता भामाशाह का सम्मान किया। वही आभार व्यक्त किया।