924
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। बार एसोसिएशन डूंगला की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डूंगला को सोपा जिसमें बताया गया कि जम्मू कश्मीर में स्थित पहलगाम में देश के पर्यटक सैर करने गए थे। आतंकवादियों ने उनको अपना धर्म पूछ कर सरेआम नजदीक से गोलियां बरसाई जिससे 26 पर्यटक मारे गए और कई पर्यटक घायल हुए उक्त हमला पाकिस्तान प्रायोजित होकर इस विभसक हत्याकांड की हम सभी बार एसोसिएशन संघ के सदस्य कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि उक्त आतंकवादियों को जड़ मूल से नष्ट करने के लिए कठोर से कठोर सजा दी जाए। ज्ञापन प्रस्तुत करने में बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुर्गेश जोशी ,सचिव धीरज मेहता, वरिष्ठ सदस्य पूनम चंद मेहता, नरेंद्र मेहता, सदस्य दिलीप खटीक, महेश खारोल, महेश व्यास, कमलेश मेनारिया, प्रहलाद सिंह शक्तावत, पुष्कर अहीर, रवि खारोल, प्रकाश अहीर आदि उपस्थित रहे।